[ad_1]
Kisan Andolan Tractor March LIVE: संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले फसलों के लिए एमएसपी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान सोमवार को एक बार फिर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली की सभी सीमाओं और एनसीआर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। किसान मोर्चा ने ऐलान किया कि सोमवार को हाईवे पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ट्रैक्टरों की कतार खड़ी की जाएगी। किसान उत्तराखंड के भूरा खेड़ी चेकपोस्ट से लेकर दिल्ली से लगते गाजीपुर बॉर्डर तक हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े करेंगे। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि भाकियू ट्रैक्टरों के काफिले के साथ दिल्ली में नहीं घुसेगी। भाकियू ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन की बात कहते हुए आवाजाही बाधित नहीं करने की बात कही।
एनसीआर में भी प्रदर्शन : नोएडा के किसान सोमवार को सुबह 10 बजे यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इस दौरान कई स्थानों पर रास्ते बदले रहेंगे। वहीं, गाजियाबाद में किसान मोदीनगर, मुरादनगर और दुहाई में एनएच-58 पर और लोनी में सहारनपुर रोड पर प्रदर्शन करेंगे।
दिल्ली में कई स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम : दिल्ली की सीमाओं पर अर्धसैनिक बलों की संख्या में इजाफा किया गया है। रिजर्व बटालियन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस ने कई स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। अगर किसान प्रवेश कर जाते हैं तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस को तैयार रखा गया है। पिकेट से लेकर बैरिकेड, कंटेनर, की व्यस्था कर सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं।
Kisan Andolan Tractor March Live : जेवर में एसडीएम ने सड़क पर बैठकर सुनीं किसानों की समस्याएं
Kisan Andolan Tractor March Live : जेवर एसडीएम ने किसानों के साथ सड़क पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं। एसडीएम के आश्वासन के बाद किसान वापस लौटे। पुलिस प्रशासन ने किसानों को एक्सप्रेसवे पर नहीं जाने दिया।
Kisan Andolan Tractor March Live : किसानों ने हापुड़ मार्ग पर जाम लगाया
Kisan Andolan Tractor March Live : पुलिस ने किसानों का ट्रैक्टर मार्च मोदीनगर में मोदीपोन चौकी के सामने रोका। किसानों ने पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी करते हुए हापुड़ मार्ग पर जाम लगा दिया।
Kisan Andolan Tractor March Live : दुहाई-मेरठ रोड पर आने लगे किसान, राकेश टिकैत 2 बजे पहुंचेंगे
Kisan Andolan Tractor March Live : किसान दुहाई-मेरठ रोड पर आने लगे हैं। राकेश टिकैत लगभग दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद वह नोएडा जा सकते हैं।
Kisan Andolan Tractor March Live : ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए राज चौपला पर भारी पुलिस फोर्स लगाई
Kisan Andolan Tractor March Live : गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में भाकियू के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए राज चौपला पर भारी पुलिस फोर्स कर दी गई है। किसान अभी तक यहां नहीं आए हैं। किसानों के दोपहर 1 बजे आने के संभावना है।
Kisan Andolan Tractor March Live : राकेश टिकैत बोले- हमने 6 सदस्यीय कमेटी बनाई
Kisan Andolan Tractor March Live : किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम संयुक्त मोर्चा की बैठक के लिए चंडीगढ़ गए थे। हमने 6 सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसका गठन उन सभी किसान संगठनों से बातचीत करने के लिए किया गया है जो संयुक्त मोर्चा से अलग हैं। अगर कोई भी संगठन संयुक्त मोर्चा में शामिल होना चाहता है, वह समिति से बातचीत कर सकता है।
Kisan Andolan Tractor March Live : राकेश टिकैत बोले- संयुक्त किसान मोर्चा का ट्रैक्टर श्रंखला बनाने का कार्यक्रम है
Kisan Andolan Tractor March Live : किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा का ट्रैक्टर श्रंखला बनाने का कार्यक्रम है। दिल्ली की ओर जाने वाले हाईवे, खासकर डिवाइडर हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े किए जाएंगे। इस तरह से अलग-अलग तरीके का विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है ताकि सरकार हमारी बात सुने और किसानों को न भूले।
Kisan Andolan Tractor March Live : पुलिस ने किसान को एक्सप्रेसवे पर जाने से रोका
Kisan Andolan Tractor March Live : गौतमबुद्ध नगर: जेवर में किसानों ने यमुना एक्सप्रेसवे के पास ट्रैक्टर मार्च निकाला। पुलिस ने किसान को एक्सप्रेसवे पर जाने से रोका। किसान अंडरपास के पास धरने पर बैठे।
Kisan Andolan Tractor March Live : ट्रैक्टर लेकर घरों से निकले किसान, सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी
Kisan Andolan Tractor March Live : ग्रेटर नोएडा के किसान ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा लेने के लिए घरों से निकले। किसानों के ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन की घोषणा के चलते यूपी गेट पर सुरक्षा में तैनात पुलिस बल। हालांकि किसानों ने यूपी गेट पर नहीं आने की बात कही है।
Kisan Andolan Tractor March Live : पलवल के किसान भी आज ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन करेंगे
Kisan Andolan Tractor March Live : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठन सोमवार को पलवल शहर स्थित ताऊ देवीलाल पार्क में ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन करेंगे। इसमें काफी संख्या में किसान हिस्सा लेंगे। इस प्रदर्शन का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा, पलवल करेगा। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रविवार को मोर्च के किसान नेता सोनपाल चौहान, महेंद्र सिंह चौहान, ताराचंद प्रधान, धर्मचंद घुघेरा ने विभिन्न गांवों का दौरा कर किसानों से सोमवार को होने वाले प्रदर्शन में हिस्सा लेने की अपील की। किसानों का आरोप है कि दो वर्ष से ज्यादा का समय बीतने के बावजूद सरकार ने किसानों के साथ हुए समझौते को लागू नहीं किया है।
Kisan Andolan Tractor March Live : गाजियाबाद में यूपी गेट पर जाम लगा
Kisan Andolan Tractor March Live : गाजियाबाद : सोमवार को सप्ताह के पहले दिन यूपी गेट पर जाम लग गया। एनएच 9 पर बैरिकेडिंग नहीं है। डीएमई पर भी बैरिकेडिंग एक ही लेन में है। वाहनों के दवाब से जाम लगा हुआ है।
Kisan Andolan Tractor March Live : सड़कों पप सख्ती बढ़ने से जाम लगने की आशंका
Kisan Andolan Tractor March Live : किसानों को रोकने के लिए सड़कों पर सख्ती बढ़ने से सोमवार को सप्ताह के पहले कामकाजी दिन पर जाम लगने की आशंका बढ़ गई है। सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
Kisan Andolan Tractor March Live : किसानों को रोकने को एनएच-नौ और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सख्ती बढ़ाई
Kisan Andolan Tractor March Live : किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एनएच-नौ और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर सख्ती बढ़ा सकती है। सर्विस रोड पहले से बंद हैं। ऐसे में सोमवार को पहले कामकाजी दिन पर जाम लगने की आशंका बढ़ गई है। सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
Kisan Andolan Tractor March Live : गाजियाबाद में 500 जवान तैनात होंगे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी
Kisan Andolan Tractor March Live : भारतीय किसान यूनियन के हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा के बाद बॉर्डर पर गाजियाबाद पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। आज करीब 500 जवान तैनात होंगे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
Kisan Andolan Tractor March Live : यमुना एक्सप्रेसवे से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक यातायात पर दिखेगा असर
Kisan Tractor March Live : यमुना एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा। पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से उतरकर सिरसा, परी चौक होकर दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर जा सकेंगे।
Kisan Tractor March Live : कालिंदीकुज बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन ऐसे जाएं
Kisan Tractor March Live : कालिंदीकुज बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
Kisan Tractor March Live : डीएनडी से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से होकर एलिवेटेड रोड का प्रयोग कर सकेंगे
Kisan Tractor March Live : चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक से जा सकेंगे। डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 होकर एलिवेटेड रोड का प्रयोग कर सकेंगे।
Kisan Tractor March Live : सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
Kisan Tractor March Live : यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अन्य वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जा सकते हैं।
Kisan Tractor March Live : नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया
Kisan Tractor March Live : – भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की ओर से सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे, लुहारली प्लाजा प्लाजा और महामाया फ्लाईओवर पर ट्रैक्टर मार्च कर दिल्ली कूच किया जाएगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है।
Kisan Tractor March Live : यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली की तरफ ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान
Kisan Tractor March Live : भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर एक बार फिर किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है। किसान यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली की तरफ ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।
[ad_2]
Source link