GST Council meeting: सोलर कुकर पर लगा 12 प्रतिशत टैक्स, GST काउंसिल की बैठक में लिए कई बड़े फैसले

नई दिल्ली। GST Council meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शनिवार 22 जून को जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई। यह जीएसटी काउंसिल की 53वीं बैठक थी। निर्मला सीतारमण ने बताया कि बैठक के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आज 53वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में व्यापार को आसान बनाने और करदाताओं को राहत देने के लिए कई फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों से व्यापारियों, MSMEs और करदाताओं को लाभ होगा।

GST Council meeting: 12 percent tax imposed on solar cooker, many big decisions taken in GST Council meeting

GST Council meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा,आज काउंसिल ने GST एक्ट की सेक्शन 73 के तहत जारी किए गए डिमांड नोटिसों पर ब्याज और जुर्माना माफ करने की सिफारिश की है। जिसमें धोखाधड़ी, दमन या गलत बयानी से जुड़े मामले शामिल नहीं हैं। वित्त वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए सेक्शन 73 के तहत जारी किए गए सभी नोटिसों के लिए, परिषद ने उन डिमांड नोटिसों पर ब्याज और जुर्माना माफ करने की सिफारिश की है, जो तामील हो चुकी है।

GST Council meeting: जीएसटी काउंसिल ने दूध के कैन पर 12 फीसदी के दर से टैक्स लगाने की सिफारिश की है। इसके अलावा काउंसिल ने सभी कार्टन बॉक्स पर 12 फीसदी की दर निर्धारित की है। सभी सोलर कुकर पर भी 12 प्रतिशत जीएसटी दर लागू होगी। साथ ही फायर स्प्रिंकलर सहित सभी प्रकार के स्प्रिंकलर पर भी 12 फीसदी जीएसटी की दर लागू होगी।

READ MORE-Finance Minister OP Choudhary: बजट पूर्व बैठक में वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने केंद्र के सामने रखा छत्तीसगढ़ के विकास का रोड मैप, स्टेट कैपिटल रीजन विकास के लिए मांगी आर्थिक सहायता, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *