ऊटी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रांत प्रचारकों की साल में एक बार होने वाली बैठक 13 जुलाई से तमिलनाडु के ऊटी में होगी। बैठक 15 जुलाई तक चलेगी। RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने मंगलवार को बताया कि बैठक में संघ के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं, सभी प्रांत प्रभारियों की मीटिंग बुलाई गई है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1024x208.jpg)
RSS: बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले समेत सभी सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, सी आर मुकुंद, अरुण कुमार और रामदत्त मौजूद रहेंगे। इनके अलावा बैठक में क्षेत्र प्रचारक और अखिल भारतीय विभागों के प्रमुख और सह प्रमुख भी भाग लेंगे।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/3-day-meeting-of-RSS-pracharaks-in-Ooty-from-July-13-Sangh-chief-Mohan-Bhagwat-will-attend.jpg)
RSS: अंबेकर ने कहा-बैठक में इस साल आयोजित संघ शिक्षा वर्ग (आरएसएस प्रशिक्षण शिविर) और संगठन के विस्तार के लिए संघ शताब्दी कार्य योजना में अब तक हुई प्रगति पर चर्चा और समीक्षा की जाएगी। बैठक में अगले चार से पांच महीनों के लिए संगठनात्मक कार्यक्रमों और गतिविधियों के साथ-साथ समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।