जांजगीर-चांपा। 4 wagons: बिलासपुर रेल मंडल के नैला स्टेशन में शुक्रवार को कोयला लोड कर मध्यप्रदेश के जैतहरी जा रही माल गाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना पर पहुंची रेलवे की टीम ट्रैक क्लियर करने में जुटी है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2022/07/Bilaspur-Railway-Division-Naila-Station-4-wagons-of-goods-train-derailed-1.jpg)
4 wagons: जानकारी के अनुसार नैला स्टेशन से एक कोयला से लोड मालगाड़ी मध्यप्रदेश के जैतहरी जा रही थी। गाड़ी अभी नैला स्टेशन से आगे बढ़ी थी कि कुछ दूर में ये हादसा हो गया। एक-एक कर 4 डिब्बे पटरी् से नीचे उतर गए। हादसे की सूचना पर बिलासपुर और चांपा से एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया है।
4 wagons: टीम का कहना है कि पहले गाड़ी को अनलोड किया जाएगा। इसके बाद इन्हें वापस पटरी में लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि माल गाड़ी किसी साइड लाइन पर थी इस वजह से बड़ा हादसा होने से भी बच गया।