नई दिल्ली। 7th Pay Commission DA Hike: महंगाई भत्ता बढ़ाने का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त माह में बड़ा तोहफा मिल सकता है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत बढ़ाने वाली है। सरकार के इस फैसले कर्मचारियों को दिया जाने वाला डीए बढ़कर 6 प्रतिशत हो जएगा। इससे पहले मार्च 2023 में डीए बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/08/7th-Pay-Commission-DA-Hike-Government-employees-will-get-big-gift-in-the-month-of-August-preparation-to-increase-dearness-allowance-by-4-percent.jpg)
7th Pay Commission DA Hike: जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार द्वारा फिटमेंट फैक्टर की दरों में रिवीजन होने के बाद कर्मचारियों की तनख्वाह में ढाई गुना वृद्धि हो सकती है। उम्मीद है कि कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन 18 हजार से बढ़कर 26 हजार रुपए हो जाएगा।
7th Pay Commission DA Hike: बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर के आधार पर वेतन दिया जाता है। फिलहाल फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है। उम्मीद है कि सरकारी कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाकर 3 या 3.68 प्रतिशत किया जा सकता है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 47.58 लाख केंद्र कर्मचारी और 69.76 लाख पेंशनभोगी हैं।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1-1024x208.jpg)