रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ की करीब 40 विधानसभा सीटों में हारजीत का बड़ी भूमिका निभाने वाले पिछड़ा वर्ग समाज के नेताओं ने विधानसभा चुनाव 2023 से बड़ा बयान दिया है। पिछड़ा वर्ग समाज के नेताओं ने इस बयान से सभी राजनैतिक दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
Mission 2023: अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ की बैठक में संगठन के विस्तार, आर्थिक समृद्धि, सामाजिक नेतृत्त्व, महिला महासम्मेलन आयोजन समिति समेत कई एजेंडों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में उस व्यक्ति या पार्टी को ही वोट देने पर चर्चा हुई जो कि खासतौर से ओबीसी वर्ग के हक अधिकार के लिए कार्य करे।
Mission 2023: बैठक में प्रांतीय वैश्य तैलिक साहू समाज छत्तीसगढ़ की प्रांतीय बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि समाज के समुचित विकास के लिए सभी वर्ग के लोगों को संगठन से सक्रिय रूप से जुड़े।
Mission 2023: वहीं अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रकुमार सिंह चंदापुरी ने कहा कि समान भागीदारी और सामाजिक सुरक्षा से ही सामाजिक न्याय की परिकल्पना पूर्ण हो सकेगी। उन्होंने ओबीसी के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों को जनजागरण महाअभियान से जुड़ने के लिए कहा।
Mission 2023: हर तीसरे महीने अलग-अलग जिले में बैठक रखने का प्रस्ताव
बैठक में हर तीसरे महीने अलग-अलग जिले में बैठक रखने का प्रस्ताव किया गया, ताकि सामाजिक जागरूकता पैदा की जा सके। संगठन की आर्थिक स्थिति मजबूत करने पर चर्चा की गई।
Mission 2023: प्रांतीय महिला प्रभारी रेखा साहू ने महिलाओं के सम्मान एवं सशक्तिकरण के लिए आयोजनों में उपस्थित होकर सहयोग करने के लिए जागरूक महिलाओं का आह्वान किया, साथ ही आगामी महिला महासम्मेलन में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया।