रायपुर। Amit Shah Visit Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात जुलाई को राजधानी में होने वाली सभा से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बुधवार शाम करीब 7 बजे रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट में उनके स्वागत के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत तमाम नेता मौजूद रहे।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/grup.jpg)
वहीं अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए निकल गए, जहां वे पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। बड़े नेताओं से अमित शाह की चर्चा देर रात तक चल सकती है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि अमित शाह संगठन की बैठक लेंगे। वह केंद्रीय मंत्री नहीं, भाजपा के नेता के रूप में आ रहे हैं।