नई दिल्ली/मुंबई। Paytm shares price: पेटीएम के शेयरों में पिछले कुछ महीने में अच्छी तेजी आई है। Paytm के शेयर 24 नवंबर 2022 को 438.35 रुपये पर पहुंचे, जो इसका लाइफ-टाइम लो है। पेटीएम के शेयरों ने इसके बाद अच्छी वापसी की है और अब 860 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं।
Paytm shares price: बता दें कि पिछले 7 महीने में पेटीएम के शेयरों में करीब 100 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 530 रुपये से चढ़कर 860 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, पेटीएम के शेयरों में 60 पर्सेंट से ज्यादा उछाल आया है। मार्केट एक्सपर्ट्स अब पेटीएम के शेयरों को लेकर बुलिश हैं। उनका कहना है कि पेटीएम के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/Paytm-shares-price.jpg)
Paytm shares price: सिटी ने पेटीएम के शेयरों को दिया 1160 रुपए का टारगेट
पेटीएम के शेयरों ने मॉर्गन स्टैनेली, बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) और सिटी जैसे प्रमुख ब्रोकरेज हाउसेज को लुभाया है। इन ब्रोकरेज हाउसेज ने पेटीएम के शेयरों को पॉजिटिव रिव्यू दी है और शेयरों को बाय रेटिंग दी है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने पेटीएम के शेयरों के लिए 1160 रुपये का टारगेट दिया है। पेटीएम के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 915 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 439.60 रुपये है।
Paytm shares price: बैंक ऑफ अमेरिका का 1020 रुपए का टारगेट
बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने पेटीएम के शेयरों के लिए 1020 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी की ग्रोथ पर भरोसा जताया है। साथ ही, कहा है कि कॉम्पिटेटिव रिस्क भी सीमित है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनेली ने पेटीएम के शेयरों को इक्वल-वेट रेटिंग दी है।
Paytm shares price: पेटीएम ने 79 लाख डिवाइसेज के साथ मर्चेंट पेमेंट्स में नया मुकाम हासिल किया है। जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) 4.05 लाख करोड़ रुपये रही है, सालाना आधार पर इसमें 37 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1024x208.jpg)