Childbearing at an older age: 30 के बाद मां बनना खतरनाक नहीं बल्कि…जानें साइंस हिसाब से मां बनने के लिए सही उम्र

नई दिल्ली। Childbearing at an older age: भारतीय समाज में शादी का सही वक्त और बच्चा पैदा करने का सही वक्त जैसी कई प्रकार की बातें सामने आती है। लेकिन क्या आपको मालूम है साइंस के हिसाब से शादी और बच्चा करने का सही उम्र क्या है?

Childbearing at an older age: साइंटिस्ट ने बच्चा पैदा करने की सही उम्र क्या है उसकी पहचान कर ली है। हंगरी के बुडापेस्ट में सेमेल्विस विश्वविद्यालय के रिसर्चर ने खुलासा किया है कि बच्चा पैदा करने की सबसे सही उम्र 23 से 32 साल के बीच की है। क्योंकि 23-32 के बीच का जो समय होता है उस दौरान बच्चे या उसके जन्म से जुड़ी बीमारी होने के चांसेस सबसे कम होते हैं।

Childbearing at an older age: जर्नल बीजेओजी ‘एन इंटरनेशनल जर्नल ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी’ में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक 23 से 32 उम्र की आयु एक औरत की एकदम परफेक्ट है जब वह स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सकती है। साथ ही इस दौरान जेनेटिक बीमारी होने का खतरा कम रहता है।

Childbearing at an older age: इस आयु में कम होता है जोखिम

सेमेल्विस विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर और अध्ययन के पहले लेखक डॉ. बोग्लार्का पेथो ने कहा कि हम इस निष्कर्ष पहुंचने के लिए हमने सबसे पहले दस साल की उम्र अवधि निर्धारित करने की कोशिश की, जिसके दौरान सबसे कम ऐसी जन्मजात असामान्यताएं हुईं।

READ MORE-Flipkart से 30 सेकेंड में मिलेगा 5 लाख तक पर्सनल लोन, जानें क्या है तरीका

Childbearing at an older age: हमने पाया कि 23 से 32 वर्ष के बीच बच्चे को जन्म देने के लिए आदर्श उम्र हो सकती है। फिर हमने उन आयु समूहों की पहचान की जहां तुलना में जोखिम अधिक है इस सबसे सुरक्षित अवधि के लिए।

Childbearing at an older age: 32 से ज्यादा उम्र में 15 % बढ़ जाता है जोखिम

रिसर्चर ने पाया कि 23-32 साल की उम्र में बच्चे जो पैदा हो रहे हैं उनके अंदर जन्मजात बीमारी होने की संभावना कम होती है. वहीं 23 से कम उम्र में जो औरतें बच्चे को जन्म देती है उनमें कई तरह की बीमारी होने का खतरा अधिक रहता है।

Childbearing at an older age: 32 से अधिक उम्र में बच्चा पैदा करने पर 15 से 20 प्रतिशत जोखिम बढ़ जाता है। वैज्ञानिकों ने 1980 और 2009 के बीच हंगेरियन केस-कंट्रोल सर्विलांस ऑफ कंजेनिटल एब्नॉर्मेलिटीज के डेटा का उपयोग करके गैर-क्रोमोसोमल विकास संबंधी विकारों से जटिल 31,128 गर्भधारण का विश्लेषण किया।

READ MORE-Floating Gold Ambergris: अटलांटिक महासागर में मिला 4 करोड़ का तैरता सोना, लोग हो गए मालामाल, खुल गया किस्‍मत पिटारा

Childbearing at an older age: 40 साल के बाद मां बन रहे हैं तो …

केवल युवा माताओं को प्रभावित करने वाली विसंगतियों में से भ्रूण के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र की विकृतियां सबसे प्रमुख थीं। 22 साल से कम आयु की श्रेणी में उनके विकास का जोखिम आम तौर पर 25 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। 20 से कम आयु में यह वृद्धि और भी अधिक है।

READ MORE-Paytm shares price: 7 महीने में राकेट हुए Paytm के शेयर, विदेशी ब्रोकरेज हाउस के एक्सपर्ट की राय में अब 1160 रुपए तक जाएंगे

Childbearing at an older age: केवल अधिक उम्र वाली माताओं के भ्रूणों को प्रभावित करने वाली असामान्यताओं में से सिर, गर्दन, कान और आंखों के जन्मजात विकारों के जोखिम में दोगुनी वृद्धि (100 प्रतिशत) देखी गई जो 40 साल से अधिक उम्र के गर्भधारण में काफी अधिक ध्यान देने योग्य थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *