बिलासपुर। CG News: छत्तीसगढ़ बिलासपुर शहर के मंगला चौक पर स्थित श्रीराम मेडिकल दुकान की तीन मंजिला बिल्डिंग शनिवार को अचानक भरभरा गिर गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। बिल्डिंग से सटाकर नगर निगम नाला निर्माण करा रहा है। बिना मापदंड व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए इस निर्माण को ही घटना की मुख्य वजह बताई जा रही है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/CG-News-Municipal-Corporation-was-digging-a-pit-to-construct-a-drain-suddenly-a-three-storey-building-collapsed-creating-a-stir-1024x576.jpeg)
CG News: घटना के बाद मंगला चौक व्यापारी संघ के अलावा आसपास के लोगों में भारी आक्रोश है। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन, घटना के बाद दहशत का माहौल है। जिस समय यह हादसा हुआ आसपास चाय-नास्ते की दुकानों में लोग मौजूद थे। अच्छी बात यह है कि वह दूर थे। यदि सड़क से कोई गुजरते रहता या इसके नजदीक खड़े रहते तो चपेट में आ सकते थे।
CG News: बिजली खंभे भी जानलेवा
बिल्डिंग जब गिरी तो आसपास के बिजली खंभे भी सीधे सड़क पर जा रहे। घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी मौके पर पहुंच गए। इस बीच सड़क पर बिखरे मलबे को हटाने के लिए जेसीबी बुलाए। जैसे ही मलबा हटाने का काम शुरू हुआ विरोध करने रहे व्यापारी व आम लोगों ने जेसीबी चालक को काम करने से रोक दिया। उनका कहना था कि दुकान संचालक की इतनी भारी भरकम क्षति की भरपाई कौन करेगा।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1024x208.jpg)