CG sex racket : रिहायशी कालोनी के मकान में बाहर से बंद था ताला…अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, भिलाई से होती थी कालगर्ल्स की सप्लाई

CG sex racket : कोरबा। कोरबा जिला में पुलिस ने रिहायशी कालोनी के एक मकान में बाहर से ताला बंद कर अंदर सेक्स रैकेट चलाए जाने का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के पाॅश कालोनी में स्थित तीन मंजिला मंकान में पिछले लंबे समये से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। मामला सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र का मामला हैं।

CG sex racket : पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तो मकान के कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस जब कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसी तो मौके से संदिग्ध हालत में आधा दर्जन से अधिक लड़कियां और लड़के मिले। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही हैं।

CG sex racket : रामपुर थाना क्षेत्र के सिविल के महाराणा प्रताप नगर कालोनी में पिछले लंबे समय से एक मकान में संदिग्ध गतिविधियां संचालित थी। दूसरे जिलों से लड़कियों को बुलाकर यहां ग्राहकों को परोसा जाता था। रिहायशी कालोनी के बीचों-बीच देहव्यापार के इस कारोबार की शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी।

CG sex racket : इसके बाद आज दोपहर कोरबा सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस टीम के अंदर कमरे में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। कमरे के अंदर करीब आधा दर्जन से अधिक लड़कियां और लड़के मौजूद थे।

CG sex racket : पुलिस ने संदग्धि हालत और आपत्तिजनक सामान के साथ मिले लड़के-लड़कियों को हिरासत में ले लिया हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस की गिरफ्त में आई लड़कियां दुर्ग-भिलाई की बताई जा रही हैं, जिन्हें ग्राहकों के बुकिंग पर कोरबा बुलाया जाता था।

CG sex racket : देह व्यापार के इस कारोबार को किसी मोना नाम की दलाल द्वारा संचालित किए जाने की जानकारी सामने आ रही हैं। पकड़ी गई लड़कियों में कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के होने की संभावना हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में सभी लड़के-लड़कियों से पूछताछ कर रही है।

READ MORE-CG Crime: धोखेबाज गर्लफ्रेंड ने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवा दिया प्रेमी का मर्डर, हत्या के प्री-प्लान का पुलिस ने किया खुलासा

READ MORE-CG News: जिस बकरे की चढ़ाई बलि उसी ने मरने के बाद ले ली जान, जानें क्या है खोपा धाम का सच

READ MORE-woman’s undergarments stolen: छत पर सूखने के लिए रखा महिला का अंडरगारमेंट्स हो जाता था गायब, जब किया स्टिंग तो हो गया बवाल, 20 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *