CG News: स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल पर डिप्टी CM टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान-कुछ मांगें ऐसी जो पूरी नहीं हो सकती, हड़ताल उचित नहीं..उम्र सीमा बढ़ाने पर कर सकते हैं विचार

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में 60000 स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 4 जुलाई से हड़ताल पर चले गए हैं। इसके चलते स्वास्थ्य केंद्रों में काम प्रभावित हो रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी 24 मांगों को पूरा करवाने पर अड़े हुए हैं। अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी चीफ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव का इस हड़ताल को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।

CG News: मीडिया से चर्चा करते हुए सिंहदेव ने कहा कि कुछ मांगे ऐसी हैं जो पूरी नहीं हो सकती, अब स्वास्थ्य कर्मचारी कह रहे हैं कि 12 महीने काम के बदले 13 महीने का वेतन दिया जाए। मैंने कहा कि क्या किसी राज्य में ऐसा हो रहा है, तो उनके पदाधिकारियों ने ही कहा कि ऐसा कहीं नहीं हो रहा, यदि कहीं दूसरे राज्य में हो रहा हो तो हम भी अपनाने की सोचेंगे, मगर ऐसी मांग रखे हैं जो पूरी नहीं हो सकती।

CG News: सिंहदेव ने कहा- पुलिस सर्विस से तुलना की जा रही है तो उनकी सेवाएं अलग हैं। स्वास्थ्य सर्विस सेवा में ऐसा कहीं लागू नहीं। सर्विस 62 साल किए जाने की बात है तो इस पर विचार किया जा सकता है। सिंहदेव ने कहा, पदनाम बदलने की बात है तो इस पर मैंने विभागीय प्रमुख को कहा है कि अपने स्तर पर इस पर हमें जल्दी फैसला कर लेना चाहिए, तो ऐसी मांगे जो जायज है जिसमें पैसे नहीं लगेंगे बजट का कोई मसला ना हो, ऐसी जायज मांगों को जल्द से जल्द हम पूरा करेंगे, मगर स्ट्राइक उचित नहीं।

READ MORE-CM Bhupesh Baghel: अंबिकापुर में लैंड नहीं कर पाया सीएम भूपे​श बघेल का हेलिकाप्टर, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और मंत्री शिव ​डहरिया के साथ हेलीपेड से लौटे

READ MORE-CG News: बस हादसे में गंभीर रूप से घायल बीजेपी कार्यकर्ता विश्वंभर को किया गया एयरलिफ्ट, पीएम की सभा में आने के दौरान हुआ था हादसा

READ MORE-CG News: बस हादसे में गंभीर रूप से घायल बीजेपी कार्यकर्ता विश्वंभर को किया गया एयरलिफ्ट, पीएम की सभा में आने के दौरान हुआ था हादसा

READ MORE-CG sex racket : रिहायशी कालोनी के मकान में बाहर से बंद था ताला…अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, भिलाई से होती थी कालगर्ल्स की सप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *