CG News: सर्व आदिवासी समाज ने घेरा विधायक निवास, भारी संख्या में पुलिस तैनात, जमकर नारेबाजी

सुकमा। CG News: सर्व आदिवासी समाज ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। विधायक निवास घेराव करने पहुँचे आदिवासी समाज के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की और वक्ताओं ने कहा कि हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधि अगर बात रखते तो हमारी मांगें पूरी होती। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

CG News: जिला मुख्यालय में कल सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों ने मिनी स्टेडियम से विधायक निवास घेरने के लिए पैदल निकले। नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सीधे विधायक निवास पहुँचे। जहाँ तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, जहां समाज के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की और मांगों को पूरा करने की बात कही।

CG News: आरक्षण का फायदा स्थानीय युवाओं को नहीं मिल रहा

युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामदेव बघेल ने कहा कि 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पहले दे चुके हैं, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। प्रदेश में आरक्षण बढ़ाया गया, लेकिन उसका फायदा स्थानीय युवाओं को नहीं मिल रहा है। जब तक स्थानीय को प्राथमिकता के साथ 85 फीसदी आरक्षण नहीं मिलेगा, तब तक यहाँ के लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी।

CG News: बघेल ने कहा कि हमारी मांग है कि स्थानीय स्तर में आरक्षण का पालन करते हुए भर्ती करें। वहीं हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधि अगर विधानसभा व सरकार में बात रखते तो मांगे पूरी हो जाती, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसलिए बस्तर संभाग के सभी विधायकों के निवास घेरे गए हैं। इस दौरान सुरक्षा के लिए पर्याप्त जवान तैनात थे। वहीं प्रदर्शन में जिलेभर से सर्व आदिवासी के प्रमुख आए थे।

READ MORE-Swami Atmanand English School: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल पर हाईकोर्ट का फैसला, अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद नहीं होंगे पर हिंदी माध्यम के छात्रों को उसी में देना होगा एडमिशन

READ MRE-Mission 2023: रायपुर में बोले प्रधानमंत्री मोदी-करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है छत्तीसगढ़ सरकार, घोषणा पत्र की याद दिलाते ही चली जाती है याददाश्त

READ MORE-CG News: स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल पर डिप्टी CM टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान-कुछ मांगें ऐसी जो पूरी नहीं हो सकती, हड़ताल उचित नहीं..उम्र सीमा बढ़ाने पर कर सकते हैं विचार

READ MORE-Supreme Court Update Mha To Obtain Verification Reports Up Other States On Attack Christian Institution Priest – Supreme Court: ईसाई संस्थानों और पुजारियों पर कथित हमलों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, गृह मंत्रालय को दिए ये निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *