Women India vs Bangladesh T20 2023 : भारत ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, कप्तान हरमनप्रीत के अर्धशतक ने दिलाई जीत

ढाका। Women India vs Bangladesh T20 2023 : भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। भारतीय महिला टीम करीब चार महीने बाद मैदान पर उतरी थी। टीम इंडिया ने अपने नए सत्र का शानदार आगाज किया है। उसने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया।

Women India vs Bangladesh T20 2023 टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 114 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 16.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टी20 11 जुलाई को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1677994623220985856?s=20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *