CG News: पीसीसी अध्यक्ष के लिए दीपक बैज के अलावा अमरजीत भगत नाम भी चला था…मगर नहीं बन पाई सहमति, संगठन में बदलाव के संकेत

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के 6 माह पहले सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपकर पार्टी हाईकमान ने बस्तर में अपनी पकड़ बरकरार रखने की बड़ी कोशिश की है।

CG News: सूत्रों के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल ने पार्टी नेताओं के सामने दीपक बैज के अलावा अमरजीत भगत का नाम सुझाया था। बैज के नाम पर विधानसभा अध्यक्ष डां चरणदास महंत और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सहमति रही है।

CG News: कहा जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी सैलजा हाल में प्रदेश कांग्रेस में बदलाव से संतुष्ट नहीं थी। उन्होंने मरकाम की नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। इसके बाद मरकाम के बदलने के संकेत मिलने लगे थे। हालांकि मरकाम को कोई अहम जिम्मेदारी मिलने के संकेत हैं।

CG News: पीसीसी में बदलाव के बाद पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मोहन मरकाम के पार्टी को दिए उनके योगदान के लिए आभार जताया है। इसके साथ नए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव किए जाने के संकेत मिल रहे हैं।

CG News: आज दिल्ली में अहम बैठक

पीसीसी चीफ दीपक बैज गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। दिल्ली में AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। जिसमें छत्तीसगढ़ पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और आईटी सेल के प्रमुख जयवर्धन बिस्सा मौजूद रहेंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ समेत अन्य चुनावी राज्यों के प्रमुख नेता भी शामिल होंगे।

READ MORE-Mission 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे रायगढ़, आम सभा के लिए बीजेपी ने शुरु की तैयारी

READ MORE-Mission 2023: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के इनकार के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर बनेंगे कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष, ऐलान जल्द

READ MORE-Mission 2023: चुनाव से पहले पिछड़ा वर्ग समाज ने बढ़ाई नेताओं की धड़कन, जो पार्टी OBC के हित में काम करेगी चुनाव में उसी ​को मिलेगा संघ का समर्थन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *