भिलाई। CG News: दुर्ग जिले में तांदुला स्टॉप डैम में बाइक धोने के दौरान दो युवक बह गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम का रेस्क्यू पिछले तीन घंटे से जारी रहा, पर गहरे पानी में बहे लडक़ों या बाइक का पता नहीं चल पाया है। अंधेरा होने के कारण रात को रेस्क्यू रोक दिया गया था। शुक्रवार सुबह से फिर लापता युवको को खोजने के प्रयास किए जाएंगे।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/CG-News-Two-youths-missing-in-Tandula-stop-dam-swept-away-in-strong-currents-slipping-feet-while-washing-bike-search-started-from-morning.jpeg)
CG News: दुर्ग जिले के अंडा क्षेत्र निवासी यज्ञेश चंद्राकर ने बताया कि नदी में बहे युवक का नाम चुम्मन ठाकुर पिता सनत ठाकुर (29 वर्ष) और शिवम पिता विक्की सोनी (19 वर्ष) है। दोनों अंडा के ही रहने वाले हैं। चुम्मन, शिवम और उसके चार अन्य दोस्त अंडा से कुछ दूर विनायकपुर के पास तांदुला स्टॉप डैम की तरफ गए थे। चुम्मन ने अपनी बाइक को धोने के लिए स्टॉप डैम पर चढ़ाया।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1024x208.jpg)
CG News: शिवम और चुम्मन बाइक धो ही रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और दोनों बाइक के साथ नदी के तेज बहाव में चले गए। उनके दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला। आसपास मौजूद लोगों ने अंडा पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस ने एसडीआरएफ दुर्ग की टीम को बुलाया।
CG News: एसडीआरएफ टीम आमटी स्टॉप डैम पहुंची। नदी के तेज बहाव में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर दोनों युवकों को खोजा गया, लेकिन तीन घंटे तक न तो बाइक का पता चला है न दोनों युवकों का। लापता युवको की तलाश में शुक्रवार सुबह से फिर सर्चिंग शुरू की जाएगी।
READ MORE-CG News: पीसीसी अध्यक्ष के लिए दीपक बैज के अलावा अमरजीत भगत नाम भी चला था…मगर नहीं बन पाई सहमति, संगठन में बदलाव के संकेत
READ MORE-CG News: बिलासपुर में पले-बढ़े मैथ्यू वरूघीस बने बीएसएफ में डीआईजी, अगरतला सीमा सुरक्षा बल में पोस्टिंग
READ MORE-CG News: दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा