Chandrayaan-3 launch live: ऐसे लाइव देख सकते हैं चंद्रयान की उड़ान, यहां क्लिक कर एटूजेड न्यूज पर लाइव देखें इसरो की कामयाबी की उड़ान, आज भारत रचेगा इतिहास

नई दिल्ली/श्री हरिकोटा। Chandrayaan-3 livestreaming: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO का तीसरा लूनार मिशन शुक्रवार 14 जुलाई को उड़ान भरने वाला है। इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से दोपहर 2:35 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह मिशन चांद की सतह पर पर सॉफ्ट-लैंडिंग से जुड़ा है और 23 से 24 अगस्त को इसे चांद के साउथ पोल पर लैंड किया जाएगा। यह मिशन एक पूरे लूनर नाइट तक चलेगा, जिसकी अवधि धरती पर 14 दिनों के बराबर होती है।

देखें लाइव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *