Bhupesh Baghel cabinet reshuffle: भूपेश बघेल कैबिनेट में बदलाव के बाद मंत्रियों का प्रभार बदला, टीएस सिंहदेव का बढ़ा कद, जाने किस मंत्रियों को मिला कौन सा विभाग
Bhupesh Baghel cabinet reshuffle: भूपेश बघेल कैबिनेट में बदलाव के बाद मंत्रियों का प्रभार बदला, टीएस सिंहदेव का बढ़ा कद, जाने किस मंत्रियों को मिला कौन सा विभाग
रायपुर। Bhupesh Baghel cabinet reshuffle: भूपेश बघेल कैबिनेट में बदलाव के बाद देर शाम मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने आज सुबह राज्य के कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली। मरकाम को डॉ. प्रेमसाय सिंह के स्थान पर कैबिनेट में जगह मिली है। फिलहाल इसकी अधिसूचना जारी नहीं हो पाई है।
Bhupesh Baghel cabinet reshuffle: डॉ. टेकाम स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग के मंत्री थे। टेकाम को योजना आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
Bhupesh Baghel cabinet reshuffle: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ मंत्रियों के विभाग में बदलाव किया। डिप्टी सीएम सिंहदेव को स्वास्थ्य के साथ ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, रविंद्र चौबे से कृषि लेकर स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
Bhupesh Baghel cabinet reshuffle: इसी तरह ताम्रध्वज साहू का कद बढ़ाते हुए उनके मौजूदा विभागों के साथ कृषि विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। नए मंत्री मोहन मरकाम को अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है।