बिलासपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के चाटीडीह में डायरिया मरीजों की संख्या 100 पार हो चुकी है। वही देर रात सिम्स में एक और बुजुर्ग की मौत हो गई है। 24 घन्टे के भीतर डायरिया से दो मौत हो चुकी है। लगातार नए मरीज बढ़ते जा रहे हैं।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/CG-News-Number-of-diarrhea-victims-crossed-100-2-patients-died-in-24-hours.jpg)
CG News: जानकारी के अनुसार कल दोपहर से अचानक चाटीडीह के लोग बीमार पड़ने लगे और उल्टी, दस्त से हालत गम्भीर होने लगी। देर शाम तक 40 लोगों को सिम्स में भर्ती कराया गया। देर रात में गंभीर हालत में पहुचीं एक बुजुर्ग महिला के उसके बाद एक बुजुर्ग पुरुष की मौत हो गई।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1-1024x208.jpg)
CG News: डायरिया से दो लोगों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम प्रबन्धन में हड़कंप मच गया। वही शनिवार की सुबह से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में जांच शिविर लगाकर लोगों की जांच शुरू किया। जहां अभी भी लगातार डायरिया के मरीज मिलते जा रहे हैं, शनिवार शाम तक 100 से ज्यादा मरीज की पहचान की जा चुकी है। जिनका इलाज किया जा रहा है।