नई दिल्ली। Indian Railways: रेलवे लंबे रूटों पर गैर-एसी सुपरफास्ट जनता ट्रेनें (Janta Train) चलाने की तैयारी कर रही है। इस वक्त वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) जैसी प्रीमियम ट्रेनों का संचालन दिल्ली, मुंबई, भोपाल, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ जैसे शहरों से हो रहा है। लंबे समय प्रीमियम ट्रेनों के अलावा कमजोर तबके के यात्रियों के लिए भी ट्रेनों का संचालन करने की मांग की जा रही थी।
Indian Railways: अब रेलवे ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। अब रेलवे लंबे रूटों पर गैर-एसी सुपरफास्ट ट्रेनें (non-AC superfast trains) चलाने की तैयारी में है। इनके जरिए मजदूरों को अपने गांवों से दूर शहरों तक कमाने जाने में सुविधा होगी। इसके अलावा त्योहारों पर उनके लिए नॉन-स्टॉप घर पहुंचना भी आसान होगा। अब तक ऐसी समर स्पेशल या फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें ही चलती थीं, लेकिन अब पूरे साल इनका संचालन होगा।
Indian Railways: रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसी कुछ ट्रेनों का संचालन जनवरी 2024 से ही शुरू हो सकता है। इन ट्रेनों के कोच भी आधुनिक एलएचबी तकनीक वाले होंगे, लेकिन उनमें एसी की सुविधा नहीं होगी। फिलहाल इन ट्रेनों के नामकरण पर फैसला नहीं हो सका है।
Indian Railways: किन किन राज्यों से चलेगी जनता ट्रेन
रेलवे बोर्ड का कहना है कि इन ट्रेनों का संचालन यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बंगाल, पंजाब, असम, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से किया जाएगा। बता दें कि यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और बंगाल जैसे राज्यों से बड़ी संख्या में मजदूर मेट्रो सिटीज में कमाने जाते हैं।
Indian Railways: स्लीपर और जनरल क्लास कोच ही होंगे, एसी नहीं
एक अधिकारी ने बताया कि इन रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में सिर्फ स्लीपर और जनरल क्लास की सुविधा होगी। इनमें वातानुकूलित कोच नहीं होंगे। इन ट्रेनों के जरिए बड़े पैमाने पर आवागमन हो सकेगा। इनमें 22 से 26 कोच देने की तैयारी है। एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह ही इनका रूट, टाइम तय होगा और हर दिन चलेंगी। इससे लोगों को अडवांस बुकिंग कराने में भी सुविधा होगी।