रायपुर। CG News : रायपुर में आईएएस एसोसिएशन का आईएएस कॉन्क्लेव (IAS Conclave} 22 से 24 जुलाई तक आयोजित किया गया है। आईएएस कॉन्क्लेव में प्रदेश भर के आईएएस जुटेंगे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने कॉन्क्लेव में शामिल होने आईएएस अधिकारियों को अनुमति दी है।

CG News: आदेश के मुताबिक आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा 22 जुलाई (संध्या), 23 जुलाई एवं 24 जुलाई (संध्या) को आईएएस कॉनक्लेव 2023 का आयोजन प्रस्तावित है।

CG News: 24 जुलाई (शाम) को आईएएस आफिसर्स के साथ पारस्परिक विचार विमर्श, सांस्कृतिक एवं रात्रि भोजन प्रस्तावित है। कानक्लेव के बाद ही जिला कलेक्टरों,सीईओ जिला पंचायत के बाकी बचे तबादले होंगे। ये चुनावी तबादले 2 अगस्त से पहले कर लिए जाएंगे।
