रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जुलाई को रायपुर पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी तक अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरा का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।

Mission 2023: भाजपा सूत्रों की माने तो शाह यहां चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। एक महीने के भीतर शाह का यह प्रदेश में तीसरा दौरा होगा। 21 जुलाई को विधानसभा के मानसून सत्र की समाप्ति के साथ बीजेपी में सरगर्मी बढ़ने वाली है।

Mission 2023: बता दें कि इसके पहले गृहमंत्री 22 जून को दुर्ग में आयोजित सभा में शामिल हुए थे। बाद में पांच जुलाई को भाजपा के प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में उच्च स्तरीय बैठक ली थी। अब शाह एक बार फिर घोषणा पत्र समिति के सदस्यों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर चुनावी रणनीति पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे।