Bank Holiday List: अब हफ्ते में 2 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब से लागू होगा नियम

नई दिल्ली। Bank Holiday List: भारतीय जीवन बीमा निगम के बाद अब हफ्ते में 2 दिन सरकारी बैंकों में सप्ताहिक अवकाश रहेगा। बता दें कि बैंकों में दो दिन के साप्ताहिक अवकाश पर लंबे समय से मंथन चल रहा है। इस पर 28 जुलाई को निर्णय लिया जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) अगले हफ्ते शुक्रवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBO) के साथ बैठक में यह फैसला ले सकता है।

Bank Holiday List: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मुताबिक पिछली चर्चा में 5 दिन के बैंकिंग कार्य का मुद्दा उठाया गया था। इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने बताया कि यह मुद्दा विचाराधीन है और इस पर काम किया जा रहा है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की मानें तो इसमें तेजी लाने का अनुरोध किया गया है ताकि बिना किसी देरी के प्रति सप्ताह पांच बैंकिंग दिन शुरू किए जा सकें।

Bank Holiday List: हालांकि, बैंक कर्मचारियों के लिए दैनिक कामकाजी समय में 40 मिनट की बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके लिए 28 जुलाई को मीटिंग रखी गई है। इस मीटिंग में कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इस पर वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक की मंजूरी भी जरूरी है।

Bank Holiday List: अभी क्या है नियम

वर्तमान में बैंक महीने में पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं लेकिन अब मांग की गई है कि बैंकों के लिए कार्य दिवस सप्ताह में केवल पांच दिन ही रहें, साथ ही कर्मचारियों को 2 दिन का साप्ताहिक अवकाश मिले।

READ MORE-Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट रिंग जो रखेगी आपके दिल का ख्याल, जानें boAt की स्मार्ट रिंग में क्या होगा खास

READ MORE-Flipkart से 30 सेकेंड में मिलेगा 5 लाख तक पर्सनल लोन, जानें क्या है तरीका

READ MORE-Smartphones cheaper from July 1: पहली जुलाई से सस्ते हुए स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और ये चीजें, देखें पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *