रायपुर। Mission 2023: केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह शनिवार की शाम लगभग 8 बजे रायपुर पहुंचे। उनके पहुंचने के पहले ही भाजपा के कई बड़े नेता उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। भाजपा नेताओं ने बरसते पानी के बीच केन्दीय गृहमंत्री का स्वागत किया। अमित शाह दो दिवसीय रायपुर दौरे पर हैं।
Mission 2023: आज रात को होने वाली बैठक के मद्देनजर पार्टी कार्यालय में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक शाह 7 बजकर 50 मिनट के आसपास वायुसेना के विमान से रायपुर पहुंचे और अगली सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वे आज रायपुर में ही रात बिताएंगे।
Mission 2023: पार्टी के बड़े नेताओं के साथ होगी मीटिंग
Mission 2023: स्थानीय नेताओं ने अपनी एक रिपोर्ट तैयार कर रखी है। प्रदेश में अब तक के बड़े कार्यक्रमों की जानकारी तैयार की गई है। यह रिपोर्ट दिग्गज नेताओं के सामने पेश की जाएगी। हालांकि बैठक का एजेंडा अमित शाह तय कर रहे हैं। आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को लेकर भी इस बैठक में खासतौर पर चर्चा की जाएगी।
Mission 2023: शनिवार को भाजपा की बेहद महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित है। इस बैठक में अमित शाह के अलावा भाजपा के प्रदेश व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, भाजपा छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे।