CG Breaking: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की चुनाव समिति घोषित : पीसीसी चीफ दीपक बैज, सीएम बघेल के साथ 22 नाम शामिल… देखिए सूची

रायपुर। CG Breaking: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव समिति का किया गठन। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 22 लोगों को शामिल किया गया है।

समिति में मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहन मरकाम, सीनियर विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू समेत तमाम बड़े नेता को जगह दी गई है।

राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जारी

CG Breaking: उधर, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक रायपुर के राजीव भवन में जारी है। यह बैठक पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के लिए रखी गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा और तमाम सीनियर नेता मौजूद हैं।

CG Breaking: सभी बड़े नेता पदाधिकारियों से चर्चा कर फीडबैक ले रहे हैं। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, सह प्रभारी विजय जांगिड़ भी पहुंचे हैं। इनके अलावा जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हैं।

देखें सूची…

READ MORE-Mission 2023: बंद कमरे में अमित शाह ने तलाशी बस्तर की सीटों पर जीत की चाबी, एक-एक कर प्रदेश के नेताओं से लिया फीडबैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *