पुणे। Suicide: महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस एसीपी ने भरत गायकवाड ने अपनी पत्नी और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फिर खुद को भी गोली मार लिया। जानकारी के मुताबिक, एसीपी भरत गायकवाड वर्तमान में अमरावती में कार्यरत थे। इस घटना से पहले वो अपने घर पुणे आए हुए थे। देर रात हुई इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/Suicide-Police-officer-shot-wife-and-nephew-with-service-revolver-then-committed-suicide-shocking-reason-revealed-1024x630.jpeg)
Suicide: पुलिस का कहना है कि सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे एसीपी ने कथित तौर पर सबसे पहले अपनी पत्नी के सिर में गोली मारी। इसके बाद गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा और भतीजा दौड़कर आया और दरवाजा खोला। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला एसीपी ने अपने भतीजे पर गोली चला दी, जो सीने में लगी। उसके बाद गायकवाड़ ने खुद को सिर में गोली मार ली। इस दौरान तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1-1024x208.jpg)
Suicide: पुलिस के मुताबिक अन्य दो मृतकों की पहचान एसीपी भरत गायकवाड़ की पत्नी मोनी गायकवाड़ (44) और भतीजे दीपक (35) के रूप में हुई है. हालांकि, हत्या और उसके बाद आत्महत्या के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।