Accident : व्यापारी की कार नदी में गिरी, अग्रवाल दंपत्ती पति-पत्नी की मौत, बेटा गंभीर

उमरिया। Accident: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद के जोहिला पुल पर ट्रक की टक्कर लगने से व्यापारी की कार नदी में जा गिरी। इस घटना में व्यापारी अर्पित अग्रवाल, उसकी पत्नी स्वाति अग्रवाल की उमरिया अस्पताल में मौत हो गई। वहीं इस घटना में आठ साल का मासूम बच्चा घायल हो गया है।

Accident: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार को नदी से निकाल लिया गया। मासूम की हालत भी ज्यादा गंंभीर होने से पहले उसे शहडोल जिला अस्पताल भेजा गया और बाद में जबलपुर रेफर कर दिया गया।

Accident: घायल दंपती को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल उमरिया भेजा गया था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। एसपी प्रमोद सिन्हा ने बताया कि कार्तिक की कार को एक ट्रक ने तेज गति में पीछे से टक्कर मार दी थी जिस कारण हादसा हो गया।

Accident: जबलपुर से लौट रहे थे अग्रवाल दंपत्ती

शहडोल निवासी कार्तिक अग्रवाल अपनी पत्‍नी और मासूम बच्चे के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर गए हुए थे। घटना के समय वे अपननी कार क्रमांक एमपी 18 सीए 2164 से जबलपुर से अपने घर शहडोल जा रहे थे।

Accident: जैसे ही उनकी कार जोहिला पुल के ऊपर पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की कार जोहिला पुल मे लगी रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। कार के नीचे गिरते ही कार्तिक अग्रवाल तथा पत्‍नी और मासूम बच्चा कार में ही फ़ंस गए।

READ MORE-Suicide: पुलिस अफसर ने पत्नी और भतीजे को सर्विस रिवाल्वर से मार दी गोली, फिर खुद दे दी जान, सामने आई चौंकाने वाली वजह

READ MORE-Viral video: पति को गर्लफ्रेंड के साथ देख भड़क गई पत्नी, देखें ढिशुम… ढिशुम वाला Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *