Cyber ​​Fraud: 712 करोड़ के चाइनीज फ्रॉड का खुलासा, आतंकी संगठन से भी कनेक्शन

अहमदाबाद/हैदराबाद। Cyber ​​Fraud: हैदराबाद पुलिस ने चीनी हैंडलर्स से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। इसमें एक साल से भी कम समय में 15,000 भारतीयों से 700 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की थी।

Cyber ​​Fraud: हैदराबाद पुलिस ने बताया कि रकम दुबई के रास्ते चीन भेजा गया था। पुलिस के मुताबिक, फ्रॉड से जुड़े कुछ क्रिप्टो वॉलेट ट्रांजैक्शन्स का लेबनान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह वॉलेट के साथ भी लिंक मिला है। ये वॉलेट टेरर फाइनेंस मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है।

Cyber ​​Fraud: चाइनीज फ्रॉड का भंडाफोड़

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक, लोगों को रिव्यू करने के बहाने कमाई का लालच देकर ठगा जाता था। मामले में देशभर से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 4 लोगों को हैदराबाद से, 3 लोगों को मुंबई और 2 लोगों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। ये सभी चाइनीज हैंडलर्स के इशारे पर काम करते थे।

Cyber ​​Fraud: हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया, केंद्रीय गृह मंत्रालय की साइबर क्राइम यूनिट को सारी डिटेल दे दी गई है। पुलिस इस मामले में 6 और आरोपियों की तलाश कर रही है। साइबर क्राइम पुलिस ने हैदराबाद के एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। इसकी जांच के दौरान ही पूरा मामला सामने आया।

READ MORE-Viral video: पति को गर्लफ्रेंड के साथ देख भड़क गई पत्नी, देखें ढिशुम… ढिशुम वाला Video

READ MORE-Fitness Trainer justin vicky Died : 210 KG वजन उठाने से टूट गई पॉपुलर बॉडीबिल्डर की गर्दन-मौत, कैमरे में कैद हुआ आखिरी पल, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *