अहमदाबाद/हैदराबाद। Cyber Fraud: हैदराबाद पुलिस ने चीनी हैंडलर्स से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। इसमें एक साल से भी कम समय में 15,000 भारतीयों से 700 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की थी।
Cyber Fraud: हैदराबाद पुलिस ने बताया कि रकम दुबई के रास्ते चीन भेजा गया था। पुलिस के मुताबिक, फ्रॉड से जुड़े कुछ क्रिप्टो वॉलेट ट्रांजैक्शन्स का लेबनान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह वॉलेट के साथ भी लिंक मिला है। ये वॉलेट टेरर फाइनेंस मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/Cyber-Fraud-Disclosure-of-Chinese-fraud-of-712-crores-connection-with-terrorist-organization-too.jpg)
Cyber Fraud: चाइनीज फ्रॉड का भंडाफोड़
हैदराबाद पुलिस के मुताबिक, लोगों को रिव्यू करने के बहाने कमाई का लालच देकर ठगा जाता था। मामले में देशभर से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 4 लोगों को हैदराबाद से, 3 लोगों को मुंबई और 2 लोगों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। ये सभी चाइनीज हैंडलर्स के इशारे पर काम करते थे।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1-1024x208.jpg)
Cyber Fraud: हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया, केंद्रीय गृह मंत्रालय की साइबर क्राइम यूनिट को सारी डिटेल दे दी गई है। पुलिस इस मामले में 6 और आरोपियों की तलाश कर रही है। साइबर क्राइम पुलिस ने हैदराबाद के एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। इसकी जांच के दौरान ही पूरा मामला सामने आया।