गोरखपुर। Breaking News: मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग अचानक से लगी आग लगने से दम घुटने से एक मरीज की मौत हो गई। मामला BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर का है। जानकारी के अनुसार रात 10.15 बजे शार्ट सर्किट से BRD मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 14 में आग लग गई।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/Fire-broke-out-in-medical-college-patient-died-due-to-suffocation-fire-brigade-team-reached-inside-by-piercing-wall-1024x683.jpeg)
Breaking News: सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवान दीवार में तीन hole बनाकर घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। जिस वक्त ये हादसा हुआ वार्ड के 58 बेड पर 70 मरीज भर्ती थे, इनके साथ परिजन भी मौजूद थे।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1-1024x208.jpg)
Breaking News: आग लगते ही तेजी से वार्ड में धुंआ फैल गया, इसके बाद वार्ड में अफरा तफरी मच गई। मरीजों को लेकर उनके परिजन बाहर भागने लगे। इस दौरान एक मरीज के मौत होने की भी खबर है।जिले के खजनी निवासी मरीज अखंड प्रताप सिंह (50) सांस की दिक्कत की वजह से वेंटिलेटर पर थे। आग को काबू पाने में करीब सवा घंटे लग गए।
Breaking News: बिजली के बोर्ड से निकली चिंगारी, खचाखच भरा था वार्ड
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वार्ड नंबर 14 के स्टाफ रूम के पास स्थित बिजली के बोर्ड से अचानक एक चिंगारी निकली। इसके बाद आग लग गई। देखते ही देखते धुआं पूरे वार्ड में भर गया। अपने मरीज को लेकर सुरक्षित जगह की तलाश में भाग रहे कई लोग गिरकर चोटिल हो गए।