RBI Bank Holidays August 2023: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। RBI Bank Holidays August 2023: अगस्त के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार अगले महीने अगस्त में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। केंद्रीय बैंक की तरफ से जारी सूची के मुताबिक, त्योंहारों और साप्ताहिक अवकाश मिलाकर कुल 14 दिन बैंक में कामकाज नहीं होगा।

RBI Bank Holidays August 2023: हालांकि ये छुट्टियां अलग-अलग जगह अलग त्योहार, पर्व और आयोजनों पर निर्भर करती है। आप बैंक से संबंधी काम को जल्द से जल्द करवा लें। बैंक जाने से पहले आप यहां जान लीजिए कि अगस्त में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

RBI Bank Holidays August 2023 अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

6 अगस्त: पहला रविवार
8 अगस्त: तेन्दोंग ल्हो रम फात, सिक्किम में बैंक बंद
12 अगस्त: दूसरा शनिवार
13 अगस्त: दूसरा रविवार
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस, पूरे देश में बैंक बंद
16 अगस्त: पारसी नववर्ष, महाराष्ट्र में बैंक बंद
18 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव तिथि, असम में बैंक बंद
20 अगस्त: तीसरा रविवार
26 अगस्त: चौथा शनिवार
27 अगस्त: चौथा रविवार
28 अगस्त: पहला ओणम- केरल में बैंक बंद
29 अगस्त: तिरुवोणम- केरल में बैंक बंद
30 अगस्त: रक्षा बंधन- राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद
31 अगस्त: रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, पंग-लहबसोल के अवसर पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और असम सहित देश के कई अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

READ MORE-Financial Rules applicable from August 1: 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये जरूरी वित्तीय नियम, जानें आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *