नई दिल्ली। manipur violence Uproar in Parliament: इन दिनों संसद का मानसून सत्र चल रहा है। संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर रोज हंगामे हो रहे हैं। 20 जुलाई से मानसून सत्र की शुरूआत हुई थी, लेकिन अब तक ऐसा कोई दिन नहीं रहा है, जब संसद की कार्यवाही हंगामे के चलते बाधित न हुई हो। विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर हिंसा पर बयान देने की मांग कर रहा है। लगातार हंगामे के कारण बाधित हो रही कार्यवाही को देखते हुए भाजपा ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए इन कार्यवाहियों पर होने वाले खर्च का ब्यौरा जारी किया है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/manipur-violence-Uproar-in-Parliament-Opposition-uproar-costs-Rs-1.5-crore-every-hour-poor-peoples-money-being-wasted.jpg)
manipur violence Uproar in Parliament: भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से ट्वीट कर खर्च का ब्यौरा जारी किया है। भाजपा के अनुसार संसद की कार्यवाही पर हर मिनट 2.5 लाख रुपए, हर घंटे में 1.5 करोड़ रुपए और हर दिन करीब 10.5 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। भाजपा का कहना है कि ये पैसा देश की जनता का है, जो हर दिन विपक्ष के हंगामे के कारण बर्बाद हो रहा है। विपक्ष दोनों सदनों में ना चर्चा करना चाह रहा है और न ही सदनों को सुचारू रूप से चलने दे रहा है।
manipur violence Uproar in Parliament: मणिपुर में क्यों जारी है हिंसा
मणिपुर में कुकी और नगा समुदाय मैतेई समुदाय को जनजाति वर्ग का दर्जा देने का विरोध कर रहा है, यही कारण है कि मणिपुर हिंसा की चपेट में हैं। वहीं मानसून सत्र की शुरूआत से पूर्व दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का मामला सामने आने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया और विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिल गया।
READ MORE-Manipur violence: मणिपुर हिंसा के पीछे चीनी साजिश, पूर्व आर्मी चीफ नरवणे बोले- विदेशी ताकतों को नजरअंदाज नहीं कर सकते
manipur violence Uproar in Parliament: विपक्ष ने सदन में इस मामले में चर्चा की मांग की, हालांकि जब सरकार चर्चा के लिए तैयार हुई तो विपक्ष ने नियमों का हवाला देते हुए अन्य मांगे शुरू कर दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब देने की मांग की। यही कारण है कि अब विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाने जा रहा है। अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को चर्चा हो सकती है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1-1024x208.jpg)