Mission 2023: मालवा में अमित शाह ने कमलनाथ को बताया करप्शननाथ, दिग्विजय को श्रीमान बंटाधार, जानें और क्या कहा

इंदौर। Mission 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मध्यप्रदेश में मालवा से बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है। उन्होंने इंदौर में बीजेपी के विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।

Mission 2023: शाह ने कार्यकर्ताओं को 2023 और 2024 के चुनावी जीत का संकल्प दिलाया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। शाह ने पूर्व सीएम कमलनाथ को करप्शन नाथ और दिग्विजय सिंह को श्रीमान बंटाधार कहकर संबोधित किया।

Mission 2023: कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 को बच्चे की तरह सालों तक पाला

इंदौर में विधानसभा नंबर दो स्थित कनकेश्वरी गरबा मैदान पर आयोजित संभाग के बूथ लेवल कार्यकर्ता सम्मेलन में शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को कांग्रेस ने बच्चे की तरह सालों तक पाल रखा था।

Mission 2023: पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 खत्म कर कश्मीर को भारत से जोड़ने का काम किया है। मोदी सरकार आने पर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों की धज्जियां उड़ाने का काम हमारी सेना ने किया है।

Mission 2023: शाह ने कहा कि मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का झंडा किया बुलंद किया है। वे कहीं भी जाए लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं। ये नारे मोदी के लिए नहीं, बीजेपी के लिए नहीं, बल्कि भारत की एक सौ तीस करोड़ जनता के सम्मान में नारे लग रहे हैं।

Mission 2023: अमित शाह ने विपक्षी एकता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ये लोग अनुच्छेद 370 खत्म खरने का विरोध करते थे। ये नाम बदले तो भी कोई इन्हें वोट देगा क्या? अयोध्या में राम लला टेंट में विराजमान थे। कांग्रेस मंदिर के काम को लटका रही थी। कोर्ट के फैसले के बाद मोदी जी ने राम मंदिर का भूमि पूजन कर दिया। अहिल्या बाई होलकर के बाद धार्मिक स्थलों का कायाकल्प करने का काम पीएम मोदी ने किया है।

Mission 2023: इंदौर में बीजेपी के विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मौजूद रहे।

READ MORE-Mission 2023: पूर्व मंत्री रामविचार नेताम का दावा- टीएस सिंहदेव को कुछ भी बना दें सरगुजा की जनता कांग्रेस से तंग आ चुकी है, BJP इतनी सीट जीतेगी सोचा नहीं होगा

READ MORE-Mission 2023: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक अगस्त के पहले सप्ताह में, डेढ़ दर्जन मौजूदा विधायकों की​ टिकट खतरे में, जानें किनके नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *