नई दिल्ली/रायपुर। CG liquor scam: छत्तीसगढ़ करीब दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर हेमंत कुमार ने नोएडा के कासना थाना में शराब घोटाले के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। अब नोएडा की पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
CG liquor scam: जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें आबकारी आयुक्त अरुण पति त्रिपाठी, आईएएस निरंजन दास, होलोग्राम कारोबारी विधु गुप्ता, अनवर ढेबर और एक वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर शामिल है। इन सभी के खिलाफ धारा 420, 468 ,471 ,473 ,484, 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/CG-liquor-scam-FIR-lodged-against-Excise-Commissioner-AP-Tripathi-Anwar-Dhebar-and-2-IAS-officers-and-hologram-businessman-in-Noida-1200-crore-scam-by-pasting-fake-hologram.jpg)
CG liquor scam: किन आरोपों पर हुई दर्ज FIR
शराब घोटाला की जांच में ED को पता चला कि नोएडा स्थित आरोपी विधू गुप्ता की कंपनी मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को अवैध तरीके से खड़ा किया गया। इसे गलत तरीके से छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग को होलोग्राम की आपूर्ति के लिए टेंडर दिया गया।
CG liquor scam: इस कंपनी के मालिकों, राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों का काम किया। इसमें अरुणपति त्रिपाठी आईटीएस (विशेष सचिव उत्पाद शुल्क), निरंजन दास आईएएस (आबकारी आयुक्त), समेत एक और IAS निविदा से जुड़ी प्रक्रिया को मॉनिटर कर रहे थे। इन्होंने ही टेंडर कंपनी को दिया। बदले में, उन्होंने प्रति होलोग्राम 8 पैसे का कमीशन लिया।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1-1024x208.jpg)
CG liquor scam: नोएडा में डुप्लीकेट होलोग्राम बनाने वाले कारोबारी गुप्ता ने ED की जांच में बताया कि अरुण पति त्रिपाठी मुझे टेलीफोन पर कई सीरियल नंबर देते थे, ये होलोग्राम की संख्या वो होती थी जो पहले ही मुद्रित की जा चुकी है और उत्पाद शुल्क को आपूर्ति की जा चुकी है।
CG liquor scam: इसके बाद फर्जी होलोग्राम बनते थे। इसे शराब की बोतलों पर लगा दिया जाता था। इससे राज्य के खजाने को 1200 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ और आरोपियों को अवैध लाभ हुआ।