भिलाई। Dengue in Bhilai: छत्तीसगढ़ के भिलाई में डेंगू के तीन संदिग्ध मरीज मिलने से नगर निगम का स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर आ गया है। खुर्सीपार, कैंप तथा सुपेला के घनी बस्तियों में सर्वे शुरू कर दिया गया।
Dengue in Bhilai: एक डेंगू संदिग्ध नगर निगम क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री मुंबई की है। बताया जा रहा है कि टाउनशिप में मिले डेंगू के संदिग्धों का ब्लड सैंपल जांच के लिए रायपुर लैब भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
Dengue in Bhilai: : टाउनशिप में मिले तीन संदिग्ध
डेंगू के तीन मरीज दो दिन पूर्व सेक्टर-2 व सेक्टर-4 में पाए गए हैं। जिसमें से एक नाम राजीव (14) सुयश साहू (3) तथा सुयश की मां पूजा साहू (26) है। सभी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां से स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद घर भेज दिया गया है।

Dengue in Bhilai: वहीं शांति नगर सुपेला सुमीत कर्मकार नामक युवक को डेंगू संदिग्ध पाया गया था। बताया गया कि सुमीत दो दिन पहले ही मुंबई से लौटा है। वह रास्ते में बीमार पड़ गया था। हालांकि सभी को डेंगू पाजिटिव कहा जा रहा है, पर स्वास्थ्य अमले का कहना है कि जब तक ब्लड टेस्ट रिपोर्ट नहीं आ जाता तब तक डेंगू संदिग्ध ही कहा जाएगा।

Dengue in Bhilai: बता दें कि अगस्त व सितंबर महीने में डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी की आशंका रहती है। दो दिन पूर्व भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-2 व सेक्टर-4 में डेंगू के तीन संदिग्ध मिलने के बाद से घर-घर सर्वे शुरू हो गया।