कोरबा। CG Breaking: CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के सीतामढ़ी में पुलिस से बचने निर्माणाधीन एक सेप्टिक टैंक में अवैध रूप से बनाई महुआ शराब को निकलने टैंक के अंदर उतरे 3 आरोपी बेहोश हो गए उनमें से एक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस पकड़ न ले इसलिए निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक को सुरक्षित मानकर उसके अंदर अवैध रूप से शराब बनाते थे। बताया जा रहा महुआ लहान निकालने 10 फीट गहरे टैंक में उतरा आरोपी नरेंद्र कुमार सहिस वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा।

CG Breaking: जिसकी जानकारी मिलने पर मान गुड्डू और बिहारी यादव नामक दो युवक भी बारी-बारी टैंक में उतरे लेकिन, वह दोनों भी बेहोश हो गए। बस्ती में इसकी खबर फैलने पर कुछ लोग किसी तरह तीनों को टैंक से बाहर निकालकर उन्हें चिकित्सक के पास ले गए जहां नरेंद्र सहिस को मृत घोषित कर दिया। वहीं मान गुड्डू और बिहारी यादव की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
