रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में देर शाम गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के वाहन पर पथराव हुआ है। बताया जा रहा है कि रिसाली थाना क्षेत्र से गृहमंत्री की गाड़ी गुजर रही थी, तभी एक युवक अचानक वाहन में पत्थर मारकर मौके से फरार हो गया।
CG News: बताया जा रहा हैं कि घटना के वक्त गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू वाहन में मौजूद नहीं थे। लेकिन, कार का मिरर टूट गया। इसके बाद जिला पुलिस सकते में है और फरार युवक की पतासाजी की जा रही हैं।

CG News: रिसाली पुलिस इस बात पड़ताल कर रही है कि युवक ने आखिर गृहमंत्री के वाहन पर पत्थरबाजी क्यों की अभी ये जांच का विषय हैं। फिलहाल पुलिस अज्ञात युवक की पतासाजी कर उसकी तलाश में जुटी है।
