नई दिल्ली। Earthquake: दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई राज्यों में शनिवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिपोर्टों के मुताबिक भारत में जम्मू कश्मीर, पंजाब और हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। पाकिस्तान के कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2022/07/Chhattisgarh-46-Magnitude-Earthquake-Hits-Korea-District-Two-Suffer-Minor.jpeg)
Earthquake: नेशनल सेंटर फ़ॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार 5.8 तीव्रता का भूकंप का केंद्र हिंदुकुश इलाक़े में है। भूकंप का केंद्र ज़मीन से 181 किलोमीटर नीचे बताया गया है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र अफ़ग़ानिस्तान के उत्तर में हिंदूकुश की पहाड़ियों में था।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1-1024x208.jpg)