Mission 2023: कांग्रेस के ”भरोसे” को बीएसपी का झटका, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जांजगीर सम्मेलन पर मायावती ने फेरा पानी, 9 उम्मीदवारों की सूची जारी कर साफ कर दिया इरादा

नई दिल्ली/रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा का चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से तैयारी में जुट गई हैं। इसी बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ के जांजगीर भरोसे का सम्मलेन को संबोधित करेंगे। लेकिन, कांग्रेस की चुनावी तैयारियों से पहले बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने जांजगीर और उससे लगे विधानसभा सीट के लिए अपने नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया ।

Mission 2023: मायावती की इस फैसले को लेकर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस का बड़ा झटका दिया है। जबकि मायावती विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन से दूरी बनाकर चल रही है। बता दें कि जांजगीर बीएसपी के पितृपुरुष काशीराम की कर्मस्थली के रूप में पहचानी जाती है।

Mission 2023: जांजगीर और उससे लगती आसपास की विधानसभा चुनाव सीट पर बीएसपी का खासा प्रभाव है। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को दो सीट मिली थी। इस बार बीएसपी पूरी ​ताकत से मैदान में उतरने को तैयार है। हालांकि यह चुनाव बीएसपी और जेसीसी गठबंधन ने मिलकर लड़ा था। लेकिन, इस बार बीएसपी ने सभी 90 विधानसभा चुनाव में लड़ने का ऐलान किया है।

Mission 2023: जांजगीर में इसलिए भरोसे का सम्मेलन

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के भरोसे सम्मेलन के इसलिए जांजगीर को चुना है कि क्योंकि जांजगीर और उससे लगती विधानसभा सीटों पर अनुसूचित जाति वर्ग को वोटरों की बड़ी संख्या है और ये वर्ग हारजीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। कांग्रेस का उम्मीद थी कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी दलित वर्ग से आते हैं। जांजगीर में कांग्रेस को उनकी इस छवि का चुनावी लाभ मिल सकता है। मगर बहुसमाज पार्टी ने पहले अपने उम्मीदवारों का ऐलान करके कांग्रेस के भरोसे पर पानी फेर दिया है।

Mission 2023: बस्तर सरगुजा में पूरी ताकत झोंक रही है बीजेपी

बता दें कि बस्तर और सरगुजा में इस वक्त सभी सीटों पर कांग्रेस के विधायक जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं। इन दोनों संभागों में बीजेपी का एक तरह से सफाया हो गया है। इसी वजह से चुनाव की तैयारी में लगी बीजेपी बस्तर और सरगुजा में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। 17 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरगुजा संभाग के जशपुर में आम सभा को संबोधित करेंगे।

Mission 2023: इससे पहले मोदी रायपुर में चुनावी सभा ले चुके हैं वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह दुर्ग संभाग में पार्टी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री लगातार छत्तीसगढ़ दौर का दौरा कर रहे हैं। यही वजह है कि कांग्रेस अब अनुसूचित वर्ग की आरक्षित सीटों पर अपना फोकस बढ़ा रही है। लेकिन, बीएसपी ने पहले अपने उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए कांग्रेस के भरोसे तगड़ा झटका दे दिया है।

Mission 2023: बीएसपी सूत्रों की माने तो जल्द ही मायावती सहित कई बड़े नेता छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान बाकी बची विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी की ओर की जा सकती है।

Mission 2023: बहुजन समाज पार्टी की पहली लिस्ट में ये नाम शामिल

Mission 2023: बहुजन समाज पार्टी ने छत्‍तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने जिन नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है उनमें दाऊराम रत्‍नाकर को मस्‍तुरी, ओमप्रकाश बाचपेई नवागढ़, राधेश्‍याम सूर्यवंशी जांजगीर-चांपा, केशव प्रसाद चंद्रा जैजैपुर, इंदु बंजारे पामगढ़, डा विनोद शर्मा अकलतरा, श्‍याम टंडन बिलाईगढ़, रामकुमार सूर्यवंशी बेलतरा, आनंद तिग्‍गा सामरी से उम्‍मीदवार बनाया है।

READ MORE-Mission 2023: सितंबर में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है कांग्रेस, लिस्ट तैयार

READ MORE-Mission 2023: रायगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 15 अगस्त के बाद आमसभा की तैयारी, ओम माथुर और अरुण साव रायगढ़ रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *