CG Sanju Tripathi murder case: संजू त्रिपाठी हत्याकांड का एक और शूटर इरफान अहमद उर्फ ताबीज यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार

बिलासपुर। CG Sanju Tripathi murder case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बहुचर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड मामले में पुलिस ने घटना के करीब 8 माह बाद फरार 4 शूटरों में से एक आरोपी इरफान अहमद को छत्तीसगढ़ पुलिस ने यूपी के गाजीपुर गिरफ्तार किया है।

CG Sanju Tripathi murder case: बता दें कि पिछले साल 14 दिसंबर 2022 को सकरी बाईपास रोड पर सवार प्राणनाथ उर्फ संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में पुलिस ने उसके पिता जयनारायण त्रिपाठी, भाई कपिल त्रिपाठी सहित साजिश रचने और मदद करने वाले 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन एक भी शूटर अब तक गिरफ्तार नहीं हो पाया था।

CG Sanju Tripathi murder case: अब पुलिस ने इनमें से एक इरफान अहमद उर्फ ताबीज 28 वर्ष को यूपी गाजीपुर के मऊ पारा, सैदपुर स्थित उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भी भेज दिया गया है। इस हत्याकांड में यूपी के रहने वाले तीन और शूटर दानिश अंसारी, एजाज अंसारी और विनय द्विवेदी अभी भी फरार चल रहे हैं।

READ MORE-CG Crime: ओवरब्रिज में राहगीर से लूटपाट करने वाले कांग्रेस नेता सहित 4 गिरफ्तार, बेमेतरा बाई पास दिया घटना को अंजाम

READ MORE-CG Crime: प्राइमरी स्कूल में एलकेजी की बच्ची के साथ अश्लील हरकत, सफाईकर्मी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *