रायपुर। Mission 2023: मिशन 2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन के लिए अपने कार्यक्रम तय कर दिए हैं। कांग्रेस चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता गुरुवार 17 अगस्त से ब्लाक कांग्रेस कमेटी में आवेदन करेंगे। कांग्रेस ने पहली बार दावेदारों से आनलाइन आवेदन भी मंगाया है। ब्लाक से आए आवेदन पर जिला स्तर पर चर्चा होगी और प्रदेश चुनाव समिति को तीन से पांच दावेदारों का पैनल भेजा जाएगा। बता दें छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Mission 2023: प्राथमिकता भी तय
चुनाव समिति के सदस्यों की मानें तो उम्मीदवार चयन में पहली प्राथमिकता जीतने की क्षमता है। उसके बाद जातिगत समीकरण को ध्यान में रखा जाएगा। कांग्रेस ही पहली सूची सितंबर के दूसरे सप्ताह तक आ सकती है। इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी से 30 अगस्त तक पैनल मंगाया गया है।
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने दो टूक में कहा कि किसी भी प्रत्याशी के आवेदन पार्टी के बड़े नेता या फिर चुनाव समिति के सदस्यों से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। दावेदारों को 17 से 22 अगस्त तक ब्लाक कांग्रेस कमेटी में ही टिकट के लिए आवेदन करना होगा।
Mission 2023: आवेदन प्रक्रिया
1-किसी भी बड़े नेता या चुनाव समिति के सदस्यों काे सीधे दिया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
2- 17 से 22 अगस्त तक ब्लाक कांग्रेस कमेटी में आवेदन लिए जाएंगे।
3- दावेदारों से आवेदन की कोई फीस नहीं ली जाएगी। आवेदन पत्र आनलाइन अपलोड किया जाएगा, जिसे भरकर देना होगा।
4- 24 अगस्त तक सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर मीटिंग पूरी कर ली जाएगी।
5- 26 से 29 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी आवेदनों पर विचार करेगी और पैनल तैयार करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी।