रायपुर/कोरबा। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। कोरबा जिले के पाली तानाखार से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम चुनाव लड़ेंगे। वहीं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के भरतपुर सोनहत से श्याम सिंह मरकाम गोंगपा प्रत्याशी होंगे। बता दें कि तुलेश्वर सिंह मरकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक हीरा सिंह मरकाम के बेटे हैं।
Mission 2023: क्षेत्रीय दल से गठबंधन की बात
सूची जारी करने के बाद मीडिया से मुलाकात में तुलेश्वर सिंह मरकाम ने बसपा और प्रदेश के एक क्षेत्रीय दल से गठबंधन की बात कही है। बता दें कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीटों में गोंडवाना का खासा प्रभाव है।

Mission 2023: भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट पर गोंडवाना का जनाधार लगातार बढ़ा है। 2013 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर सोनहत में गोंगपा को 18,000 वोट मिले थे। इसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 27,000 वोट मिले थे।

Mission 2023: बता दें कि कोरिया के अलावा सूरजपुर, बलरामपुर और जीपीएम जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का बड़ा जनाधार है। पिछले चार चुनाव में पार्टी इन जिलों में अपने उम्मीदवार उतारती रही है।
Mission 2023: इन जिलों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिले मतों के प्रतिशत से ही हारजीत तय होती आ रही है। इसके अलावा मध्यप्रदेश मेंं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विधायक जीत कर विधानसभा में पहंच चुके हैं।