रायपुर। CG ED Raid: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी लगातार जारी है। इसी के तहत बुधवार को ईडी की टीम रायपुर और भिलाई में छापेमारी की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्रनगर निवास पर जांच चल रही है। इसके अलावा ईडी ने सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के घर भी पहुंची है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/08/CG-DMF-Fund-scam-ED-asks-for-account-of-DMF-fund-details-of-7-years-summoned-from-districts-problems-will-increase-for-officers-and-suppliers-1024x592.jpg)
CG ED Raid: बता दें कि छत्तीसगढ़ में कथित शराब और कोयल परिवहन घोटाले को लेकर ईडी प्रदेश में लगता छापे की कार्यवाही कर रही है। इन मामलों में ईडी अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। कोयला परिवहन घोटाला में सीएम सचिवालय की अधिकारी सौम्या चौरसिया और रायगढ़ कलेक्टर आईएएस रानू सहित अन्य कई अफसर और कारोबारी इस वक्त जेल में हैं।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1-1024x208.jpg)