रायपुर। CG Breaking: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के करीबियों के यहां छापे के बीच ED की एक टीम ने 4 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। ईडी ने ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दमानी और सुनील दमानी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया है। जहां सुनवाई हो रही है।
CG Breaking: बताया जा रहा है कि ED इन चारों आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड की मांग कोर्ट से करेगी। गौर तलब है कि ईडी ने आज ही रायपुर और भिलाई में छापेमारी की है। इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा सहित OSD शामिल हैं।
CG Breaking: बता दें कि ऑनलाइन सट्टा के मामले में ईडी ने रायपुर में पदस्थ डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के एएसआई चंद्रभूषण वर्मा समेत भिलाई के चार सटोरियों को मंगलवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और अब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। मामले में वकील, पुलिस, ट्रांसपोर्टर, सीए और जमीन कारोबारियों को शिकंजे में लिया गया है। एएसआई को ED ने बीजापुर से हिरासत में लिया था।