Mrigendrawas: अंबिकापुर में प्राइम लोकेशन में खुद का मकान लेने का सुनहरा अवसर…मृगेंद्रवास में अभी बुक करें 1 बीएचके और मल्टीस्टोरी बंग्लो

अंबिकापुर। ​Mrigendrawas: अंबिकापुर में शहर में अगर आप प्राइम लोकेशन में खुद का मकान लेने की सोच रहे तो मृगेंद्रवास में आपका स्वागत है। शहर की सीमा से लगे सरगंवा में मृगेंद्रवास प्रोजेक्ट में पूर्ण विकसित प्लाट और रेरा पंजीयन के साथ प्लाट और मकान की बुकिंग जारी है।

Mrigendrawas: शहर के प्राइम लोकेशन में वेल डेवलेप मृगेंद्रवास से अंबिकापुर रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान और सर्वसुविधायुक्त मॉल्स मात्र 15 मिनट की दूरी पर स्थित हैं। मृगेंद्रवास में आप पाएंगे प्रकृति की हरियाली, 24 घंटे बिजली, पानी की सुविधा, सिक्यूरिटी गार्ड, मंदिर और चाइल्ड प्ले ग्राउंड के साथ सुरक्षित बाउंड्री वॉल के साथ पूर्ण सुरक्षित पारिवारिक वातावरण।

Mrigendrawas: तो तत्काल बुकिंग करें और इस गणेश उत्सव में अपने मृगेंद्रवास में करें मंगल प्रवेश….पहले बुकिंग कराने वाले निवेशकों के लिए आकर्षक स्कीम के साथ बेहतर आफर…..तो देर किस बात की

ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे साइट का विजिट कर सकते हैं।

संपर्कस्थल

मृगेंद्र सिंहदेव, देवकुंज देवीगंज रोड अंबिकापुर….इस नंबर पर संपर्क करें..88899 15606, 79871 09890

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *