नई दिल्ली : Shimla road accident: शिमला से सड़क हादसे की बड़ी खबर आ रही है. यहां डुमैहर पंचायत क्षेत्र में सड़क हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई है. हादसा किंगल बसंतपुर सड़क पर डुमैहर पंचायत क्षेत्र में हुआ है। मजदूर मंडी से सुन्नी आ रहे थे। कढारघाट के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए।
Shimla road accident: बता दें, मजदूर मंडी से सुन्नी आ रहे थे। वहान में 12 लोग सवार थे। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। सभी मृतक कुलगाम जम्मू कश्मीर के रहने वाले है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।