Elon Musk Tesla: भारत में Elon Musk की Tesla जल्द एंट्री, एग्रीमेंट अंतिम दौर में

नई दिल्ली। Elon Musk Tesla: एलन मस्क Elon Musk Tesla: के इलेक्ट्रिक ब्रैंड Tesla की जल्द भारत में एंट्री हो सकती है। टेस्ला दुनिया में अपना सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। और भारत इस ग्रीन इनोवेशन को देखने वाला पहला नॉन-यूरोपीय देश हो सकता है।

Bloomberg News की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क और भारत सरकार के बीच जल्द एक समझौता हो सकता है। जिससे 2024 से Tesla पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी घट जाएगी। यह ड्यूटी कंपनी द्वारा अगले दो सालों में भारत में अपनी फैक्ट्री सेटअप करने तक जारी रहेगी।

Elon Musk Tesla: बता दें कि टेस्ला भारत में लगने वाले अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 2 बिलियन डॉलर तक निवेश कर सकती है। इसके अलावा घरेलू ऑटोमेटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों से 15 बिलियन डॉलर तक की कीमत के पार्ट्स खरीद सकती है।

Elon Musk Tesla: जर्मनी में डेब्यू के बाद भारत आएगी दो दरवाजों वाली टेस्ला कार

Elon Musk Tesla: रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक टेस्ला कार एक सेडान या SUV हो सकती है। यह कार जर्मनी में सबसे पहले डेब्यू कर सकती है। हालांकि, खबरें हैं कि भारत इस व्हीकल के लिए दूसरा मार्केट होगा। इस ईवी को लेकर उम्मीद है कि यह टेस्ला की भारत में फ्लैगशिप कार होगी और देश में इसकी अच्छी खासी डिमांड होने की उम्मीद है।

Elon Musk Tesla: CKD Route और किफायती दाम

Elon Musk Tesla: भारत के लिए टेस्ला की रणनीति पर बात करें तो कंपनी Completely Knocked Down (CKD) रूट अपनाएगी। इसमें जर्मनी से किट इंपोर्ट करने से लेकर कंपनी भारत में प्रोडक्शन प्रोसेस को बड़ स्तर पर शुरू करने की योजना बना रही है। आने वाली टेस्ला EV का दाम 25,000 यूरो (करीब 20 लाख रुपये) हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *