West African Liberia: नई दिल्ली/ लाइबेरिया: पश्चिम अफ्रीकी देश लाइबेरिया में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक गैस टैंकर विस्फोट में लगभग 40 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी हो गई. वहीं कई दर्जन लोग इस हादसे में घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक घटना बीते मंगलवार 26 दिसंबर की है. घायल लोगों को अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
West African Liberia: लाइबेरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि, गैस टैंकर में हुए विस्फोट में अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है. घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने आगे आगे बताया कि, विस्फोट के बाद इलाके में दहशत है. लोग डरे हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब शहर के लोअर बोंग काउंटी के टोटोटा में एक ऑयल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बाद में इसी ट्रक में विस्फोट हो गया, जिससे घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से कई लोग घायल हो गए.