![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2022/03/urfy-jawed.jpg)
मुंबई। अतरंगी कपड़ों से चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद को भले ही ट्रोल किया जाए, यूजर्स उन पर तमाम तरह की टिप्पणियां करें लेकिन उनके वीडियोज से लेकर तस्वीरों पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं। बिग बॉस ओटीटी ने उर्फी की किस्मत बदल दी। वह शो में कुछ ही दिन थीं लेकिन जब बाहर निकलीं तो इंटरनेट सेंसेशन बन गईं।
वह फिर से पपराजी के सामने पोज देती दिखीं। इस बार उन्होंने फैन्स और फॉलोवर्स को अपने सिजलिंग अवतार से चौंका दिया। उर्फी ने ब्राउन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी। फ्रंट और बैक कटआउट ड्रेस में वह बेबाक तरीके से पोज देती दिखीं। उन्होंने बालों को हल्का कर्ल किया और पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई थी।
यूजर्स का रिएक्शन
उर्फी के वीडियो पर ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं रही और उनके कपड़ों को लेकर फिर से निशाना बनाया गया है। एक यूजर ने लिखा- कहां से लाती है ये ऐसे कपड़े। एक यूजर लिखते हैं, क्या आप उनके डिजाइनर से मिलवा सकते हैं, उन्हें हम देखना चाहते हैं। एक अन्य ने कहा, ये रोज ऐसे कपड़े पहनकर जाती कहां है? एक का कमेंट आया, ड्रेस उलटा पहन लिया क्या?
उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसी ड्रेस में एक वीडियो पोस्ट किया। वह कार में बैठी दिखीं और लिखा- जिंदगी में पहली बार छोटे बालों के साथ।