नई दिल्ली। Drishti 10 Starliner: भारतीय नौसेना ने बुधवार को पहला स्वेदश निर्मित दृष्टि 10 ‘स्टारलाइनर’ मानव रहित ड्रोन (UAV) लॉन्च किया है। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार आज नौसेना के लिए पहले स्वदेश निर्मित दृष्टि 10 ‘स्टारलाइनर’ ड्रोन को नेवी में शामिल किया है।
Drishti 10 Starliner: अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने इसको तैयार किया है। अत्याधुनिक UAV नई तकनीक युद्ध-सिद्ध और स्वदेशी एडवांस ऐरियल तकनीक से लैस है। अब चीन और पाकिस्तान को करारा जवाब मिलेगा।
Drishti 10 Starliner: नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार ने कहा है कि दृष्टि 10 के आने से हमारी नौसैनिक क्षमताओं में बढ़ोतरी होगी। लगातार विकसित होने वाली समुद्री निगरानी और टोही के लिए हमारी तैयारी मजबूत होगी।
देश में बना पहला UAV दृष्टि-10 स्टारलाइनर
Drishti 10 Starliner: कंपनी ने कहा कि नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल होने के लिए यूएवी हैदराबाद से पोरबंदर तक उड़ान भरेगा। भारत में ही पूरी तरह से तैयार स्वदेशी UAV दृष्टि-10 स्टारलाइनर को नौसेना को सौंपा गया है। यह देश में बना पहला UAV दृष्टि-10 स्टारलाइनर है।
जानें क्या है इसकी खासियत
Drishti 10 Starliner: अडानी डिफेंस फर्म के अनुसार यह अत्याधुनिक ड्रोन 36 घंटे की एंड्योरेंस, 450 किलोग्राम पेलोड क्षमता वाला एक उन्नत इंटेलिजेंस और सर्विलांस (ISR) प्लेटफॉर्म है। इसकी सबसे बड़ी खासयित यह है कि सभी मौसमों में दोनों हवाई क्षेत्रों में उड़ान भरने में सक्षम है। नौसेना के बेड़े में इसके शामिल होने के बाद भारतीय नौसेना की ताकत पहले से और कहीं ज्यादा बढ़ जाएगी।
#WATCH | Indian Navy chief Admiral R Hari Kumar unveils the Drishti 10 Starliner drones manufactured by Adani Defence in Hyderabad.
— ANI (@ANI) January 10, 2024
The firm said the drone is an advanced Intelligence, Surveillance and Reconnaissance (ISR) platform with 36 hours of endurance, 450 kgs payload… pic.twitter.com/tfdSYImRuX