Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ मतदाता चुनेंगे नई सरकार, इनमें 2 करोड़ युवा

नई दिल्ली/पुणे। Lok Sabha Elections 2024: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने शुक्रवार को कहा कि इस साल के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में लगभग 97 करोड़ भारतीय मतदान करने के पात्र होंगे। उसने यह भी कहा कि 18 से 29 वर्ष की आयु के दो करोड़ से अधिक युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है।

Lok Sabha Elections 2024: पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 6 प्रतिशत बढ़ोत्तरी

Lok Sabha Elections 2024: आयोग के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव 2019 से पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है। निर्वाचन आयोग ने कहा, दुनिया में सबसे बड़ा मतदाता वर्ग-96.88 करोड़ भारत में आगामी आम चुनावों के लिए मतदान करने के लिए पंजीकृत है। निर्वाचन आयोग ने साथ ही कहा कि लैंगिक अनुपात 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है।

Lok Sabha Elections 2024: एक अधिकारी ने बताया कि आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण में पारदर्शिता के साथ-साथ मतदाता सूची की शुद्धता व शुचिता पर विशेष जोर दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन में हर चरण में राजनीतिक दलों की भागीदारी के साथ-साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण में शामिल विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी।

READ MORE-Lok Sabha Elections 2024: मार्च के दूसरे सप्ताह में हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, पिछली बार 10 मार्च को जारी हुई थी अधिसूचना

READ MORE-Lok Sabha Elections 2024: BJP ने जारी की ‘कांग्रेस फाइल्स’, वीडियो में 2-G से कॉमनवेल्थ से लेकर 4.82 लाख करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का जिक्र, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *